वैदिक स्कूल की 12वीं की छात्रा की मौत…हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली…

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: December 2, 2024

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के वैदिक स्कूल की 12वीं की छात्रा की सोमवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली, जिसे अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से जान गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाली छात्रा का नाम श्रेया गबेल है, जो सक्ती के मालखरौदा थाना के पोता गांव की रहने वाली थी। वह वैदिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी, तभी उसकी तबीयत बिगड़ी।

जूटमिल थाना क्षेत्र के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के की घटना।

जूटमिल थाना क्षेत्र के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के की घटना।

बाथरूम में बेहोश पड़ी थी छात्रा

बताया जा रहा है कि छात्रा सुबह बाथरूम गई थी। वहां बेहोश होकर गिर गई। उसकी सहेलियां मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन छात्रा को अपेक्स अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस को बिना सूचना दिए शव ले गए परिजन

वहीं घटना की सूचना मिलते ही, छात्रा के परिजन रायगढ़ पहुंचे। पुलिस को बिना सूचना दिए और बिना पोस्टमॉर्टम के शव को अपने गृह ग्राम ले गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद जूटमिल पुलिस ने मालखरौदा पुलिस को सूचना दी है। वहीं जूटमिल पुलिस भी छात्रा के गांव जा रही है।

मौत की सही जानकारी नहीं मिल सकी

मामले में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि हॉस्टल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से छात्रा की मौत की जान गई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम नहीं होने की वजह से मौत की सही जानकारी नहीं मिल सकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।