छत्तीसगढ़: प्रेमिका ने लगाई फांसी तो प्रेमिका की मौत से क्षुब्ध प्रेमी ने पी लिया जहर…

सरगुजा// सरगुजा जिले के चुकनडांड, बरपारा में 16 वर्षीय किशोरी ने प्रेमी के घर फांसी लगा ली। प्रेमिका की मौत से क्षुब्ध प्रेमी ने जहर का सेवन कर लिया। उसे लखनपुर सीएचसी में दाखिल कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना लखनपुर थानाक्षेत्र की है। प्रेमिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिला अंतर्गत बालको निवासी बेला (16) का प्रेम संबंध लखनपुर के चुकनडांड, बरपारा निवासी युवक आशीष मिंज (19) के साथ था। बेला अपने मौसी के घर अंबिकापुर में पिछले कई माह से रह रही थी। घरेलू विवाद के बाद वह बुधवार को प्रेमी अशीष मिंज के घर चली गई। बेला को घर आए देख आशीष मिंज की मां ने आपत्ति की।

लखनपुर पुलिस कर रही है मामले की जांच

लखनपुर पुलिस कर रही है मामले की जांच

घर पहुंचाने कहा तो किशोरी ने लगा ली फांसी आशीष मिंज की मां ने बेला को देखकर कहा कि दोनों की उम्र अभी कम है। उनकी शादी नहीं हो सकती। उसने आशीष मिंज से कहा कि वह लड़की को उसके घर छोड़ दे। यह कहकर वह किसी काम से लोसगा चली गई। कुछ काम से आशीष भी बाहर निकला तो इस बीच बेला ने प्रेमी के घर में फांसी लगा ली। जब आशीष वापस घर पहुंचा तो उसे बेला का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला।

प्रेमी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती प्रेमिका का शव फांसी पर झूलता देख आशीष मिंज ने भी घर में रखे जहर का सेवन कर लिया। आशीष के परिजन जब घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। आनन-फानन में आशीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में दाखिल कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। आशीष की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस चुकनडांड, बरपारा पहुंची एवं नाबालिग के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। सूचना पर उसके परिजन भी लखनपुर पहुंचे। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।