एसीबी ने SECL महाप्रबंधक कार्यालय में मारा छापा: SECL सहायक अभियंता और कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार…वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर माँगे 11 हजार रुपए…

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: November 21, 2024

सरगुजा/मनेंद्रगढ़// एसीबी सरगुजा की टीम ने SECL चिरमिरी के महाप्रबंधक कार्यालय में छापा मारकर सहायक अभियंता और कार्यालय अधीक्षक को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सहायक अभियंता और अधीक्षक ने एक ठेकेदार से वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल चिरमिरी में ठेकेदार अंकित मिश्रा ने टेंडर डाला था। टेंडर उसने नाम पर खुलने के करीब दो महीने बाद भी उसे वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया। वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए उसने असिस्टेंट इंजीनियर संजय सिंह और कार्यालय अधीक्षक व्ही. श्रीनिवास से संपर्क किया, तो दोनों ने रिश्वत की मांग की।

एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में हुई कार्रवाई।

एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में हुई कार्रवाई।

रंगे हाथों पकड़े गए असिस्टेंट इंजीनियर और अधीक्षक

अंकित मिश्रा ने इसकी शिकायत ACB कार्यालय अंबिकापुर में की। ACB सरगुजा की टीम ने फोन से इसकी तस्दीक की। एसीबी के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम कार्रवाई के लिए एसईसीएल चिरमिरी के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची।

ठेकेदार अंकित मिश्रा ने महाप्रबंधक कार्यालय में पहुंचकर असिस्टेंट इंजीनियर संजय सिंह को 7000 रुपए और कार्यालय अधीक्षक व्ही. श्रीनिवास को 4000 रुपए रिश्वत की रकम दी। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

कार्रवाई के लिए पहुंची एसीबी की टीम

कार्रवाई के लिए पहुंची एसीबी की टीम

दोनों के पास से रिश्वत बरामद

संजय सिंह के पास से रिश्वत की रकम 7000 रुपए और व्ही श्रीनिवास के पास रिश्वत की रकम 4000 रुपए जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ धारा 7 व 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।