भतीजे ने चाचा के सिर पर रॉड से हमला कर की हत्या…मां को परेशान करता था, रखता था गलत नजर…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: November 16, 2024

गरियाबंद// छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भतीजे ने चाचा के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, चाचा उसकी मां को परेशान करता था, उस पर गलत नजर रखता था। मामला छुरा थाना इलाके का है। जिले में एक हफ्ते में मर्डर की यह तीसरी वारदात है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह अर्जुन कुमार (33 साल) की रॉड से मारकर हत्या हो गई। नाबालिग भतीजे को पुलिस ने पकड़ लिया है, उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है। घटना पीपरछेड़ी के कमार बस्ती अमलीपारा की है।

देवर भाभी को करता था परेशान

जानकारी के मुताबिक मृतक अर्जुन कमार की पत्नी की मौत हो चुकी है। वहीं उसकी भाभी के पति की तबीयत खराब है। इस दौरान शनिवार सुबह अर्जुन वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर अपने भाई और भाभी से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख नाबालिग भतीजा आया और पास में रखे लोहे की रॉड से चाचा अर्जुन के सिर पर वार कर दिया।

मौके पर जांच करती पुलिस।

मौके पर जांच करती पुलिस।

वारदात के बाद मौके से भागा भतीजा

अर्जुन खून से लथपथ होकर गिर गया, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद भतीजा फरार हो गया। सूचना के बाद छुरा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घेरा बंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया है।