जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख 50 हजार रुपए की ठगी, शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर भी किया गया फ्रॉड…आरोपी गिरफ्तार…

Last Updated on 7 days by City Hot News | Published: November 16, 2024

जगदलपुर// छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। जमीन के अलावा शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर भी फ्रॉड किया गया है। पुलिस ने दुर्ग जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बस्तर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले जिले के एक शख्स ने पुलिस थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि एक युवक अनिल रावत (45) से उसकी जान पहचान है। ये दुर्ग जिले का रहने वाला है।

इसने बताया था की एक प्राइम लोकेशन में अच्छी जमीन है। रेट कम है। इसके बहकावे में आ गया। फिर इसने जमीन दिलाने और शॉपिंग मॉल से सामान दिलाने के नाम पर कुल 40 लाख 50 हजार रुपए ले लिए।

दुर्ग से हुई गिरफ्तारी

हालांकि, न जमीन दिलाई और न ही सामान दिलाया। वहीं पैसे लौटने को कहा गया तो उसने फोन बंद कर दिया। तब इसे पता चला की उसने इसके साथ फ्रॉड किया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की।

वहीं पुलिस को पता चला कि युवक स्मृति नगर के गली नंबर 2 में स्थित अपने घर में ही है। जिसके बाद पुलिस ने जवानों की एक टीम बनाई। फिर टीम को आरोपी के घर भेजा।

युवक को भेजा जेल

दुर्ग के उसी ठिकाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया, जिसके बाद उसे शुक्रवार को ही कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।