कनकी मार्ग पर चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक लगी आग…

कोरबा// कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत कनकी मार्ग पर भलपहरी गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार चालक बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि कार कोरबा से कनकी की तरफ जा रही थी, इस दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते कार में आग लग गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने 112 पर पूरी घटना जानकारी दी। जब तक मदद के लिए टीम पहुंची, तब तक कार चालक कार से बाहर आ गया था। जिसके बाद तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
112 के आरक्षक दीपेंद्र कंवर और चालक अजय सोनी ने किसी तरह आंख पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना दमकल वाहन को। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया की घटना की जानकारी ली गई है ।