नशे में युवक ने बंदर की बेरहमी से पिटाई…सब्जियों को पहुंचा रहा था नुकसान..

Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: November 4, 2024

बिलासपुर// बिलासपुर में शराब के नशे में एक युवक ने बंदर की बेरहमी से पिटाई कर दी। बंदर को अधमरी हालत में कानन पेंडारी जू में भर्ती कराया गया है। बंदर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सर्व हिन्दू समाज मामले की शिकायत सीपत थाने में की है।

बिलासपुर में शराब के नशे युवक ने बंदर पर किया हमला। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर में शराब के नशे युवक ने बंदर पर किया हमला।

घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बंदर नवागांव के रहने वाले मनोज यादव की बाड़ी में घुसकर सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा था। बंदर काे भगाने के लिए मनोज और उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर पत्थर से हमला किया। इस हमले में बंदर घायल हो गया और जमीन पर गिर गया।

घायल बंदर को मनोज और उसके परिवार के सदस्य पानी पिलाने लगे। तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा शराब के नशे में मौके पर पहुंचा। सनत ने बंदर को देखते ही उसकी एक मोटे डंडे से पिटाई शुरू कर दी।

लोग पानी पिलाते रहे, शराबी ने डंडे से किया हमला

इस दौरान जब परिवार के लोग घायल बंदर को पानी पिलाने लगे, तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा शराब के नशे में वहां पहुंचा, उसने डंडे से बंदर पर हमला कर दिया। इस हमले में बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल बंदर को इलाज के लिए कानन पेंडारी जू ले जाया गया।

बंदर पर हमले का वीडियो आया सामने

शराबी युवक के बंदर पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सनत बंदर को बेरहमी से पीट रहा है। आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं रुका और लगातार बंदर को घसीट-घसीट कर मारता रहा।

सर्व हिन्दू समाज ने थाने में की शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद सर्व हिंदू समाज के लोग रविवार शाम को सीपत थाना पहुंचे और आरोपी सनत विश्वकर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस कृत्य को न केवल अमानवीय बल्कि हिंदू आस्थाओं पर भी चोट बताया। समाज के लोगों का कहना है कि बंदर को भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है और इस तरह का व्यवहार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और वन विभाग की टीम भी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।