पहाड़ी पर मिली ADPO के पुत्र की अधजली लाश…

Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: November 4, 2024

कोरबा// कोरबा जिले के कटघोरा के हुंकरा की पहाड़ी से लगे इलाके में मिली अधजली लाश की पहचान कर ली गई है। मृतक की शिनाख्त कोरबा जिला मुख्यालय में समग्र शिक्षा कार्यालय में पदस्थ ADPO, कटघोरा निवास केजी भारद्वाज के बेटे अभिषेक (18) के रूप में हुई है। वह कक्षा 12वीं का छात्र था।

शनिवार की रात कथित तौर पर दोस्त के पास जाने की बात कहकर घर से साइकिल लेकर निकला था फिर लौटा नहीं। बता दें कि रविवार सुबह अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली थी। कटघोरा पुलिस को मौके से एक जोड़ी चप्पल और गियर वाली साइकिल भी मिली।

पहाड़ी के पास मिली थी अधजली लाश।

पहाड़ी के पास मिली थी अधजली लाश।

साइकिल के जरिए हुई मृतक की पहचान

साइकिल पर दुकान का नाम लगा था, जिससे संपर्क पर साइकिल की फ्रेम नम्बर के आधार पर खरीदार का नाम हासिल किया गया। उसके बाद घर पहुंचकर जानकारी लेने पर अभिषेक के घर से गायब रहने की बात पता चली।

साइकिल और चप्पल को परिजन पहचान गए। घटनास्थल पर जांच में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। मिले साक्ष्य-तथ्यों के आधार पर प्रारंभिक तौर पर मामला आत्मदाह का प्रतीत हो रहा है।

सोमवार को मृतक की पहचान कर ली गई है।

सोमवार को मृतक की पहचान कर ली गई है।

दोस्त के साथ घूमने जाने के नाम से निकला था

परिजनों का कहना है कि रोज की तरह किसी दोस्त के साथ घूमने जाने के नाम से वह निकला था। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं आया तो खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।