नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो….वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए के गहने भी ऐंठ लिए, आरोपी गिरफ्तार….

रायपुर// रायपुर में एक नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर रेप का मामला सामने आया है। युवक ने रेप करने के दौरान नाबालिग अश्लील फोटो वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए के गहने भी वसूल कर लिए। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी विष्णु सोनी की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से एक नाबालिग से हुई थी। विष्णु नगर निगम सफाई ठेका में सुपरवाइजर है। विष्णु ने दोस्ती के बाद नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसमें मौका देखकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
धमकी देकर वसूले गहने
इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी विष्णु नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा। वो उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने करीब 2 लाख रुपए के गहने वसूल कर लिए। उसके बावजूद आरोपी रुपए मांगता रहा। परेशान होकर नाबालिग ने अपने परिवार के साथ जाकर आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी विष्णु सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।