गेवरा में रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर…

Last Updated on 4 weeks by City Hot News | Published: October 26, 2024

कोरबा // छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा में रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक गेवरा में रेल लाइन निर्माण का काम चल रहा है। त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम दिया गया है।

ठेका मजदूर विशाल नायक (26) और दशरथ नायक (30), दोनों झारखंड निवासी दोनों रेलवे साइड एबी कोल स्टॉक के पास ड्रेनेज कार्य में लगे थे। देर रात अचानक काम के दौरान मिट्टी धंसने से दोनों मजदूर मिट्टी में दब गए।

कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला

वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। दोनों को इलाज के लिए गेवरा के विभागीय हॉस्पिटल (NCH) में लाया गया, जहां विशाल नायक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दशरथ नायक को कमर के नीचे गंभीर चोट आई है।

मृतक और घायल दोनों सगे भाई

मृतक के साले ने बताया की मृतक और घायल दोनों सगे भाई हैं। मृतक उसका जीजा थी और तीनों ठेका कर्मी है। इससे पहले भी गेवरा क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं, जिससे सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठ रहे हैं।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।