10वीं की छात्रा जहर पीकर स्कूल पहुंची : तबीयत खराब होने पर स्कूल स्टाफ ने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती…

सक्ती// छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में 10वीं की छात्रा ने जहर खा लिया। उसके बाद वह स्कूल पहुंच गई। स्कूल में छात्रा को उल्टी हुई तो स्कूल स्टाफ ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा बुधवार को घर से जहर पीकर स्कूल पहुंच गई। जिसके बाद स्कूल में उसे उल्टी हुई, फिर वह बेहोश हो गई। छात्रा की तबीयत खराब होने पर स्कूल स्टाफ ने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। फिलहाल, छात्रा का इलाज जारी है।

अस्पताल में छात्रा का इलाज जारी है।

अस्पताल में छात्रा का इलाज जारी है।