सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 8 लाख रुपए के जेवरात चोरी…सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस..

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 8 लाख रुपए के जेवरात को चोरों ने पार कर दिए। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। वारदात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक लोचन नगर स्थित एलआईजी 32 में रहने वाला सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम देवांगन परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे सीतराम देवांगन की बहू उन्हें नाश्ता देने के लिए ऊपरी माले के कमरे में गई।

नाश्ता देकर जब बहू नीचे उतरी तो देखा कि बेडरूम की अलमारी के लाॅकर में चाबी लगी हुई है और वहां बैग बिखरा पड़ा है। जब उसने लाॅकर चेक किया, तो उसमें रखे जेवरात नहीं मिले। इसके बाद उसने ससुर सीताराम देवांगन और सास को इसकी जानकारी दी।

घर के अलमारी का खोलकर चोर ने लाखों के जेवरात की चोरी की

घर के अलमारी का खोलकर चोर ने लाखों के जेवरात की चोरी की

चोरों ने नकदी को छोड़ दिया

पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि लाॅकर में नकद 3 हजार रुपए भी थे, लेकिन उसे चोर ने छोड़ दिया और जेवरात को लेकर मौके से फरार हो गया। इसके अलावा कोई अन्य सामान की चोरी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि चोरी हुए जेवरात की कीमत तकरीबन 7 से 8 लाख रुपए है।

सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में चोरी के बाद पुलिस को दी गई सूचना।

सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में चोरी के बाद पुलिस को दी गई सूचना।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। ऐसे में पुलिस मामले में आरोपियों की पतासाजी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और अब तक चोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल, मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।