फूटामुड़ा पिकनिक स्पॉट में डूबे युवक की लाश मिली…

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 14, 2024

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को फूटामुड़ा पिकनिक स्पॉट में डूबे यूवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था। इसी बीच वह पानी में डूब गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को हरीश बरगे पिता निरंजन लाल बरगे की तलाश की गई, लेकिन अंधेरा हो जाने और पानी की गहराई अधिक होने के कारण पता नहीं चल सका था।

कोरबा जिले में रविवार को फूटामुड़ा पिकनिक स्पॉट में डूबे यूवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है।

कोरबा जिले में रविवार को फूटामुड़ा पिकनिक स्पॉट में डूबे यूवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

बताया जा रहा है कि सोमवार को SDRF और नगर सेना के जवानों की टीम ने खोजबीन की। दोपहर 2 बजे के करीब SDRF की टीम ने शव को पानी के भीतर से बाहर निकाल लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची बालको पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

सोमवार को SDRF और नगर सेना के जवानों की टीम ने खोजबीन की।

सोमवार को SDRF और नगर सेना के जवानों की टीम ने खोजबीन की।

मृतक के दोस्त ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब हरीश ने नहाने के लिए छलांग लगाई थी। उन्हें लगा कि वह बाहर आ जाएगा, लेकिन वह बाहर नहीं आ सका। इस दौरान शाम होने वाली थी। सभी घर जाने की तैयारी में लगे थे।

दोस्तों ने बताया कि उसे खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं मिला। उसके बाद कुछ ग्रामीण भी आए उन्होंने भी प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने बालको पुलिस को सूचना दी। शव को बाहर निकालने में SDRF की टीम में संतोष पटेल, अनवर, कमलेश, सुधीर, घनश्याम खूंटे, समार सिंह की विशेष भूमिका रही।