जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 20 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर नहर में गिरी: एक बच्चे का मिला शव, 2 बच्चे लापता…

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 10, 2024

सक्ती// छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बुधवार रात 20 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर नहर में जा घुसी। हादसे में 18 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं 6 साल के एक बच्चे की लाश मिली है। अभी भी 2 बच्चे लापता हैं।

मामला नगरदा थाना क्षेत्र का है। खोजबीन के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया है। पिकअप से ये सभी जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था, वहीं मृतक बच्चे की शिनाख्त इंद्रा के रूप में हुई है जो ड्राइवर का ही बेटा था।

हादसे के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया।

हादसे के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया।

जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि ग्राम बैलाचूंवा के ग्रामीण बुधवार रात पिकअप से सलीहाभांठा जा रहे थे। पिकअप मोहगांव बरपाली के पास पहुंची थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। नहर में पिकअप आधी डूब गई थी।

पुलिस की मदद से 17 लोगों को बाहर निकाला गया

हादसे के बाद नहर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से 17 लोगों को बाहर निकाला गया है। वहीं JCB की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया।

ड्राइवर के बेटे की लाश मिली

नगरदा थाना प्रभारी रोशन लाल टोनडे ने बताया कि हादसे में 3 बच्चे लापता हुए थे। जिनमें से एक का शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला है। शव की शिनाख्त इंद्रा के रूप में हुई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। दो और बच्चों की तलाश जारी है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको सक्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नहर के पानी को बंद करने के निर्देश दिए

वहीं सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने कलेक्टर और एसपी से बात की। साथ ही जल संसाधन विभाग को नहर के पानी को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लापता बच्चों की खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है।