CISF जवान से लाखों की ठगी, जालसाज महिला गिरफ्तार: खुद को टीटीई बताकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर की धोखाधड़ी…
Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 7, 2024
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में CISF जवान से लाखों की ठगी हो गई। पुलिस ने धोखाधड़ी की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला खुद को टीटीई बताकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करती थी। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
ग्राम पतगंवा का रहने वाला बलराम सिंह राठौर वर्तमान में दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन में जीडी आरक्षक के पद पर पदस्थ है। बलराम सिंह राठौर के मुताबिक वह महिला से अप्रैल 2020 में मिला था, तब उसने खुद को टीटीई बताकर बातचीत शुरू की।
रेलवे में नौकरी के नाम पर लिए ढाई लाख
जब महिला ने बलराम का विश्वास जीत लिया तब उसने जवान की बहन तोषवती राठौर और चाची सरोज राठौर को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन और नकद कुल 2,50,000 रुपए जमा कराए।
नौकरी नहीं लगी तो हुआ ठगी का एहसास
जब नौकरी नहीं लगी तो जवान ने महिला से पैसे वापस मांगे। अब महिला बलराम को आपराधिक केस में फंसा देने का दबाव डालने लगी और पैसों की मांग करने लगी। तब बलराम और उसके परिवार को महिला पर संदेह हुआ।
महिला पर पहले भी ठगी का मामला दर्ज
जांच में पता चला कि इससे पहले भी महिला सरोज पर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम से ठगी मामले में 2017 में थाना पेंड्रा में अपराध दर्ज है। फिलहाल, मामले में महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।