सरकारी स्कूल के छात्रों से हेडमास्टर ने साइकिल पर ढुलवाया चावल बोरी, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित…
Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 7, 2024
बिलासपुर// बिलासपुर जिले में सरकारी स्कूल के छात्रों से साइकिल पर चावल बोरी ढुलवाने वाली हेडमास्टर को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले राजनांदगांव, बलरामपुर, जांजगीर और बिलासपुर में ही छात्राओं को धमकाने पर एक्शन हो चुका है।
इस घटनाओं के वीडियो वायरल पर चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने अफसरशाही को लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई भी की थी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। इसलिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
चावल ढोने का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोन के शासकीय प्राथमिक स्कूल में की वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें स्कूली बच्चों से साइकिल पर मध्यान्ह भोजन का चावल ढुलवाया जा रहा था। आरोप है कि प्रभारी हेडमास्टर पुष्पा साहू छात्रों से काम कराती हैं।
हेडमास्टर ने विभाग को बदनाम किया
बच्चों ने यह भी बताया कि, उनसे सोसाइटी से चार बार में 50-50 किलो कर दो क्विंटल चावल को स्कूल तक पहुंचाने का काम कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित करते हुए आदेश में लिखा है कि, हेडमास्टर ने बच्चों से काम कराकर शिक्षा विभाग को बदनाम किया है।
DEO ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।
वीडियो को बताया पुराना, अब एक्शन
छात्रों को इस तरह से चावल ढोते देखकर गांव के ही युवक ने वीडियो बनाया था। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो को शुरुआत में शिक्षा विभाग के अधिकारी पहले हेडमास्टर को बचाने की कोशिश में जुटे थे।
लेकिन, जब मामला मीडिया में आया, तब कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू से रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद हरकत में आए DEO ने हेडमास्टर पुष्पा साहू को सस्पेंड कर दिया है।