कोयला खदान में ड्रिल मशीन में लगी आग:ब्लास्टिंग के लिए खुदाई के दौरान हादसा…
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: October 1, 2024
कोरबा// कोरबा की SECL दीपका खदान के आमगांव की ओर कोयला उत्खनन करने ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल मशीन से खुदाई किया जा रहा था। इस दौरान अचानक ड्रिल मशीन में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते ड्रिल मशीन में आग की लपटें बढ़ने लगी। इसकी सूचना SECL प्रबंधन को दी गई। बताया जा रहा है कि खदान में खुदाई के दौरान मशीन गर्म हो गई और शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। वाहन पूरी तरह जल चुका था, उसके बाद SECL की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
सुबह की पाली में काम के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक SECL में तीन फस्ट, सेकंड और नाइट तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है, जहां सुबह की पाली में चालक काम करने आया हुआ था। ब्लास्टिंग करने के लिए ड्रिल करने का काम चल ही रहा था और ये हादसा हो गया।
कोरबा की कोयला खदान में ड्रिल मशीन में लगी आग।
प्रबंधन ने दीपका पुलिस को नहीं दी सूचना
इस घटना की सूचना SECL प्रबंधन ने दीपका थाना पुलिस को नहीं दी थी। थाना प्रभारी युवराज ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है, घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद विधिवत आगे की कार्रवाई की जाएगी।