राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग ने रामपुर, पाली-तानाखार एवं कटघोरा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की ली बैठक…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 25, 2024

कोरबाः राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में  जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र रामपुर, पाली-तानाखार एवं कटघोरा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री जरिता लैतफलांग ने कहा कि मुझे हाल ही में ।प्ब्ब् ने छत्तीसगढ़ का सहप्रभारी बना कर उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों का प्रभार सौपा है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कोरबा जिले में कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर काम करने के लिए आज आप लोगों के बीच उपस्थित हुई हूं। इस दौरान उन्होंने कोरबा ग्रामीण क्षेत्र के तीनों विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस पदाधिकारियों से बारी-बारी मुलाकात की और संवाद स्थापित किया। उन्होंने कोरबा जिले के कांग्रेसजनों को कहा कि कोरबा कांग्रेस संगठन में जो रिक्त पद हैं उसे शीघ्र ही नवनियुक्त किया जावेगा। इसके अलावा जो भी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन नहीं कर पा रहे है उनके स्थान पर दूसरे को मौका दिया जावेगा।
बैठक को सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा आते है, जिसमें सिर्फ एक विधानसभा रामपुर में कांग्रेस का विधायक है, लेकिन मेरे चुनाव में आठ विधानसभा में से सात विधानसभा में मुझे बढ़त मिली थी और ये सब आप सभी के मेहनत व कार्य का नतीजा रहा है। इसी प्रकार सभी के सहयोग से आने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में हमें सफलता मिलेगी। इस मौके पर कोरबा जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है हम कार्यकर्ताओं का संदेश उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचाते है। लगभग 4 घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य, पार्षद सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना पक्ष सहप्रभारी एवं सांसद के समक्ष रखा।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने किया तथा संवाद कार्यक्रम में विधायक फुलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी श्याम सुंदर सोनी, प्रदेश महामंत्री प्रशांत मिश्रा, प्रदेश सचिव बी.एन सिंग, प्रदेश महामंत्री हरीश परसाई, प्रदेश पदाधिकारी उषा तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल, गोरेलाल यादव, हरकुमारी बिंझवार, पुष्पेन्द्र शुक्ला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डॉ शेख इतियाक, तनवीर अहमद, अशरफ मेमन, सुरज दास मानिकपुरी, मनोज सिंह, रजनीश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन राठौर, छत्रपाल कंवर, निलिमा घृत लहरे, विशाल शुक्ला, अशोक राजबाल, प्रवीण आगरे, मनोज चौहान, सुनिल जैन, किरण चौरसिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंह, छैन्प् अध्यक्ष मनमोहन राठौर, दिलीप कुमार, तारकेश्वर मिश्रा, दिलेश्वर आदिले, अमरनाथ, हेमंत नाग, इशरार खान, पुष्पराज सिंह, रमेश पारस, राधे यादव, संतोष देवांगन, कन्हैया राठौर, सत्यनारायण पैकरा, कपिल दास, संतोष सुर्या, दुर्गा प्रसाद, तरूण मांझी, बिरेन्द्र चंदन, सूरज देवांगन, संगिता जांगडे, सुखदास, केदार नाथ, श्रवण कुमार, रामप्रसाद, हृदयशंकर, सुनिल गुप्ता, लवसिंह, अर्जुन महंत, कौशल नेटी, लालबाबू ठाकूर, घनश्याम लालवानी, हरीनारायण, प्रशांत सिंह, हसन अली, चित्रलेखा श्रीवास, अशोक श्रीवास, दिल कुमार, लखनलाल, सागर केंवट, गणेश राम, शिवम राय, चंद कुमार, पुराण सिंह, परास्त सिंह, पंचराम, राधेश्याम, भुवन सिंह, इब्राहिम फारूकी, संतोष पटेल, राखीलाल, राज सूर्यवंशी, रतन लाल, हिरा सिंह तंवर, ललित कुमार, शांति लाल, बिसाहू राम, शांति स्वरूप, बसंत कुमार, विजय कुमार, मुन्ना लाल, गोलू राम, एकनाथ बंजारे, कलेश्वर महिलांगे, सोनू नेताम, राजू सोनवानी, गोविन्द सिंह, शत्रुहन सिंह, त्रिभुवन सिंह, हरभजन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, सहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।