उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से नाबालिग की किडनैपिंग…

सक्ती// छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग को UP के मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से किडनैप कर लिया गया है। वारदात को 4 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस को किसी तरह की कोई लीड नहीं मिली है।

नाबालिग के बड़े भाई का कहना है कि मैं चार दिनों से परेशान हूं, लेकिन मेरी मदद नहीं की गई है। मामला मामला सकौती स्टेशन का है।

सक्ति जिले के हसौद थाने के गांव डामाडीह निवासी जयश्री ने बताया कि वह अपने भाई गुलशन (14) के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था।

ट्रेन जब मेरठ पहुंची, तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती रेलवे स्टेशन पर उतार ले गए। युवक ने CM साय से मदद की गुहार लगाई है।

हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे दोनों भाई

जगदीश के बड़े बेटे जयश्री ने बताया कि ट्रेन जब मेरठ पहुंची, तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती स्टेशन पर उतार ले गए।

देवबंद में ट्रेन रुकते ही GRP को सूचना दी

जयश्री के मुताबिक- मैंने सबसे पहले अपने घर वालों को सूचना दी कि गुलशन लापता हो गया है। इसके बाद जब ट्रेन देवबंद में रुकी तो मैं जीआरपी के पास पहुंचा। यहां मैंने शिकायत की थी।

अब मुझे 4 दिन हो गए हैं। मेरी मदद नहीं की जा रही है। इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ से भेजी गई 4 सदस्यीय टीम

बच्चे का भाई जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें छत्तीसगढ़ CM और IAS अधिकारियों को मेंशन किया। मामले में सक्ति SP अंकिता शर्मा ने कहा कि हसौद थाना से 1 ASI, 1 हेड कॉन्स्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल की टीम रवाना हो गई है।

टीम मेरठ पुलिस के साथ मिलकर इस मामले में छानबीन करेगी। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से बातचीत हुई है। मेरठ पुलिस ने इंस्पेक्टर उत्तम राठौर के नेतृत्व में टीम बनाई है, जो मामले में जांच पड़ताल कर रही है। हसौद थाना प्रभारी जांच टीम के संपर्क में हैं।

4 थानों की पुलिस फोर्स तलाश में जुटी

SSP के निर्देश के बाद 4 थानों की पुलिस गुलशन की तलाश में जुट गई है। जयश्री को मेरठ लाया गया। पूछताछ में उसने बताया- 10.44 बजे गुलशन गायब हुआ था।

हालांकि जांच के बाद पता चला कि ट्रेन मेरठ में 11.47 बजे पहुंची थी। ऐसा भी हो सकता है कि जयश्री को समय गलत ध्यान हो।

नाबालिग गुलशन की फोटो। इसी का अपहरण हुआ है।

नाबालिग गुलशन की फोटो। इसी का अपहरण हुआ है।

गुलशन की फोटो लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर घुमाया गया। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे जीआरपी थाना मेरठ में गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई।

गुलशन की तलाश में देर रात करीब एक बजे तक स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

इंस्पेक्टर विनोद ने बताया- युवक की शिकायत मिली है, हमारी टीमें लगी हुई हैं। किशोर की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द किशोर को छुड़ा लिया जाएगा।