बुजुर्ग पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार से पहले दो बेटे में संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुई जमकर मारपीट, शव छोड़कर लहूलुहान हालत में पहुंचे थाने..समाज के लोगों ने किसी तरह शांत कराया विवाद…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 6, 2024
सरगुजा// सरगुजा में बुजुर्ग पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने से पहले दो बेटे में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। उनके बीच जमकर मारपीट हो गई। पिता का अंतिम संस्कार करने के बजाय लहूलुहान दोनों भाई कोतवाली थाने पहुंच गए। कोतवाली थाना प्रभारी और समाज के वरिष्ठ लोगों की समझाइश के बाद दोनों भाई ने पिता के शव का अंतिम संस्कार किया।
पिता का अंतिम संस्कार करने के बजाए थाने पहुंचे भाई।
दरअसल, अंबिकापुर के चांदनी चौक मायापुर निवासी गिरिवर सोनी (80) की बुधवार-गुरुवार की रात मौत हो गई। गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। घर के बाहर अर्थी सजाई गई, लेकिन पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले घर में विवाद शुरू हो गया।
संपत्ति विवाद पर भिड़े दो भाई
गिरिवर सोनी के दो बेटे चमरू सोनी और विजय सोनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों भाईयों ने डंडे और ईंट पत्थर से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई लहूलुहान हो गए।मोहल्लेवासी और समाज के लोगों ने किसी तरह रोका उन्हें रोका और विवाद शांत कराया।
अंतिम संस्कार के बजाए पहुंचे कोतवाली
विवाद के बाद दोनों भाई कोतवाली थाने पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर समाज के वरिष्ठ लोग और पार्षद सतीश बारी भी कोतवाली पहुंचे। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार सहित समाज के लोगों ने समझाइश दी कि पहले पिता के शव का अंतिम संस्कार करें, उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई हो सकती है।
जिसके बाद दोनों भाई पिता के शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। घर से दोपहर में पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी की गई। शंकरघाट मुक्तिधाम में गिरिवर सोनी का अंतिम संस्कार किया गया।
लंबे समय से चल रहा विवाद
गिरवर सोनी के दोनों बेटों के बीच संपत्ति का विवाद लंबे समय से चल रहा है। दोनों का परिवार अलग-अलग रहता है। एक के साथ पिता रहते थे। पैतृक संपत्ति का पूरी तरह बंटवारा नहीं हुआ है। चमरू सोनी का मायापुर में कार श्रृंगार की दुकान है। वहीं, विजय सोनी ज्वेलर्स का काम करते हैं।
आवेदन देंगे तो करेंगे कार्रवाई
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार का कहना है कि, मारपीट मामले वे रिपोर्ट कराने आए थे। उन्हें पहले पिता का अंतिम संस्कार करने की समझाइश देकर भेजा गया था। यदि वे रिपोर्ट कराने आएंगे तो उनके आवेदन पर कार्रवाई होगी।