दो शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला.. बोले-गुटखा खाकर आते हैं टीचर, बदबू आती है..एक अन्य मामले में शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा..
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 2, 2024
बलरामपुर/ जांजगीर-चांपा// छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दो शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया है। बच्चों का कहना है कि, टीचर गुटखा खाकर आते हैं। उनके मुंह से बदबू आती है और अच्छे से पढ़ा भी नहीं पाते। मामला बलौदा विकासखंड का है।
वहीं दूसरी ओर बलरामपुर जिले में एक शिक्षक के थप्पड़ मारने से 9वीं क्लास के छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र की गलती सिर्फ इतनी है कि वह शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था। इस पर टीचर भड़क गए और बच्चे को पीट दिया। मामला वाड्रफनगर क्षेत्र का है।
बच्चा बोला- कान में अजीव आवाज आ रही
बात पहले बलरामपुर जिले में स्थित पंडरी हायर सेकेंडरी स्कूल की। यहां पढ़ने वाला 9वीं का छात्र शुक्रवार को शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था। आरोप है कि वहां पढ़ाने वाले शिक्षक चक्रधारी सिंह ने इस पर नाराजगी जताई और बच्चे की पिटाई कर दी।
बच्चे ने बताया कि चक्रधारी सर ने उसके कान पर थप्पड़ मारे। इसके बाद से कान में अजीब आवाज आ रही है। थप्पड़ से उसके सिर में झनझनाहट सी महसूस हुई। अभी भी कान सुन्न है और गर्म-गर्म हवा निकल रही थी। जब वह घर पहुंचा तो सारी बात बताई। अगले दिन शनिवार को बच्चे की मां स्कूल पहुंची और शिकायत की।
बच्चे की मां बोली- पढ़ाने-लिखाने के लिए स्कूल भेजते हैं। इसलिए नहीं भेजते कि ऐसा मारे की कान का पर्दा फट जाए, सिर फट जाए।
शिक्षक ने धमकाया- बच्चे को स्कूल से निकाल देंगे
आरोप है कि इस पर शिक्षक ने उन्हें धमकाया कि किसी को बताएंगे तो आपके बच्चे को स्कूल से निकाल देंगे। जब बच्चे की तकलीफ बढ़ी और सुनने में दिक्कत होने लगी तो परिजनों ने शिक्षक से ही उसका उपचार कराने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अफसरों से शिकायत कर दी।
DEO ने कहा- कार्रवाई करेंगे
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी देवनारायण मिश्रा ने बताया कि रविवार को जानकारी मिली है। इस पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। इसके पहले भी शिक्षक चक्रधारी सिंह ने एक बच्चे की पिटाई की थी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया था।
जांजगीर-चांपा में छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला
स्टूडेंट ने स्कूल के मेन गेट में ताला जड़ दिया और सुबह से करीब 3 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया।
अब बात जांजगीर-चांपा के ग्राम मड़वा में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल की। यहां पर 5 शिक्षक हैं, जिसमें से दो लकवा ग्रसित हैं। इनमें शिक्षक सुरेश दुबे बोल नहीं पाते और संतोष दास मानिकपुरी लिख नहीं पाते हैं। इसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है।
इसे लेकर स्टूडेंट और उनके परिजनों ने दो महीने पहले BEO को लिखित में शिकायत की गई थी। BEO ने जांच सही होने पर भी अतिरिक्त शिक्षक नहीं भेजा था। इसी बात से स्टूडेंट सोमवार को भड़क गए और उन्होंने स्कूल में ताला जड़ दिया। वहीं गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए।
स्कूल के सामने धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं।