वर्दी पहने नशे में चूर मिला जवान… सड़क पर सो गया; पानी डालकर उठाते रह गए पुलिसकर्मी…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 1, 2024
रायपुर// रायपुर में CAF का एक जवान का शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह वर्दी पहने डिवाइडर पर बैठकर शराब पी रहा है। इसके बाद नशे में धुत होकर सड़क पर भी सो जाता है। वीडियो आमानाका के पास ब्रिज के नीचे का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये जवान किसी बटालियन से रायपुर शहर में ड्यूटी करने पहुंचा था। वीडियो में आसपास दिख रहे लोग जवान को नींद से जगाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह मदहोश पड़ा रहता है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हाथ-पैर पकड़कर उसे सड़क से किनारे किया।
पानी छिड़ककर उसे उठाने की कोशिश
स्थानीय लोगों सड़क से उसे किनारे करने के बाद आमानाका पुलिस को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जवान के चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जवान नसे में इतना चूर था कि अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ।
बटालियन के कमांडर को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि जवान की वर्दी में जो बैच है उससे वह छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) का लग रहा है। हालांकि फिलहाल जवान की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में रायपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जवान के बटालियन का पता किया जा रहा है। इसके बाद पूरी रिपोर्ट बटालियन के कमांडर सौंपी जाएगी।
दो दिन पहले SSP ने किया था सस्पेंड
बता दें की 2 दिन पहले ही रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने पुरानी बस्ती थाने के 2 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था। प्रकाश ओगरे और प्रमेश देवांगन पर आरोप था कि दोनों ने अवैध शराब बेचने वालों को छोड़ दिया था। प्रकाश डायल 112 में तैनात था, वही प्रमेश पेट्रोलिंग ड्यूटी में था।
बताया जा रहा है कि जवान वह छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) का लग रहा है।