ई-रिक्शा सवार लोगों से युवक ने मांगी लिफ्ट…बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कैश-मोबाइल लूटे: चार गिरफ्तार…

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 1, 2024

रायपुर// राजधानी रायपुर में बदमाशों ने मिलकर एक युवक को दौड़कर पीटा, फिर उससे कैश और मोबाइल लूट लिए। युवक ने देर रात दोस्त के घर से लौटते हुए ई-रिक्शा से सड़क पर लिफ्ट मांगी थी। ई-रिक्शा सवार बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। गुढ़ियारी थाने के रामनगर चौकी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे घटना की पूरी तस्वीर साफ हो गई है। - Dainik Bhaskar

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे घटना की पूरी तस्वीर साफ हो गई है।

धन्नू चंद्रवंशी ने पुलिस को बताया कि, वह 30 अगस्त की रात साढ़े 12 बजे के करीब दोस्त के घर से लौट रहा था। वह बजरंग चौक ओवर ब्रिज के नीचे ई रिक्शा का इंतजार कर रहा था। इस दौरान वहां से ई-रिक्शा गुजर रहा था। धन्नू ने लिफ्ट लेने के लिए आवाज लगाई। तो ई-रिक्शा में सवार 4 युवक उसके पास पहुंच गए। उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

युवक को जबरन बैठाकर ले गए

फिर लुटेरों ने पहले युवक का मोबाइल छीन लिया और उसके पास से नगद 27 हजार रुपये लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाशों ने युवक को ई-रिक्शा में जबरन बैठाकर जयस्तंभ चौक की ओर ले गए और वहां भी उसकी पिटाई कर दी।

ई-रिक्शा से कूदकर भागा युवक

इस मारपीट के बाद युवक को अपनी जान बचाने के लिए चलती ई-रिक्शा से कूदकर भागना पड़ा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे घटना की पूरी तस्वीर साफ हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।

इस मामले में रामनगर चौकी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में रामनगर चौकी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

4 बदमाश गिरफ्तार

धन्नू चंद्रवंशी ने रामनगर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज सारथी, राजेश धांडे, परमानंद धांडे, और ओमप्रकाश शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।