120 दिनों में रकम दोगुना करने का झांसा देकर युवक से 6.10 लाख ठगे…

सरगुजा// सरगुजा के युवक को यूनाइटेड किंगडम से व्हाट्सएप कॉल आया और युवक 6.10 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया। युवक को निवेशित रकम 120 दिनों दोगुना करने का झांसा देकर ट्रीटियम ऐप डाउनलोड कराया गया था। युवक ने अपना एकाउंट बना किश्तों में राशि जमा की।

जब युवक ने अपना पैसा वापस निकालना चाहा तो पैसे नहीं निकल रहे हैं। युवक ने ठगी की शिकायत दरिमा थाने में दर्ज कराई है।

रुपए डबल करने का दिया लालच

जानकारी के मुताबिक, छिंदकालो निवासी गोलू दास के मोबाइल फोन पर यूनाइटेड किंगडम से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वालों ने बताया कि ट्रीटियम ऐप में पैसा लगाने पर अधिक ब्याज मिलेगा और 60 से 120 दिनों में पैसा दोगुना हो सकता है। कॉल करने वालों के कहने पर युवक ने ऐप डाउनलोड किया।

किश्तों में जमा कराई राशि

गोलू दास ने ऐप डाउनलोड कर अपना 79720 रुपए लगाया। उसने अपने दोस्त अजय सिंह के अकाउंट से 198690 और 92 हजार रुपए फिर 59 हजार रुपए फोन पे और गुगल पे के माध्यम से ऐप में जमा कराया और अजय सिंह को कैश दे दिया।

एक अन्य दोस्त संतोष कुमार कुशवाहा के अकाउंट से 56383 रुपए, संजय कुमार के एकाउंट से 17440 रुपए एकाउंट में डाले। कुछ दिन बाद ऐप पर गोलू दास का मुनाफा काफी दिखने लगा।

खाते में ट्रांसफर की कोशिश, नहीं निकला पैसा

गोलू दास ने ऐप से एमाउंट वापस खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकला। उसने कंपनी के हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबरों पर कॉल किया तो उन्होंने टेक्निकल इश्यू बताते हुए कहा कि 15 दिनों में पैसा वापस आ जाएगा।

युवक को और रुपए निवेश करने कहा

हेल्पलाइन में बात करने वाले लोगों ने गोलू दास को और पैसा लगाने का भी झांसा दिया। जब गोलू दास ने मना कर दिया तो उसका ऐप लॉगइन ही बंद हो गया। कस्टमर केयर से पांच माह में पैसे डबल हो जाने का झांसा भी दिया। लेकिन अब निवेशित राशि 6.10 लाख रुपए भी नहीं निकल रही है। गोलू दास ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का अपराध

मामले में दरिमा पुलिस ने यूके के तीनों व्हाट्सएप नंबरों के संचालकों के खिलाफ धारा 420, 66 डी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व में भी विदेशों से कॉल कर ठगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।