आकाशीय बिजली की चपेट मे आकर महिला की मौत..

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से महिला और 2 बकरी की मौत हो गई। घटना कापू थाना क्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के विजयनगर में रहने वाली फूलवती (34) शुक्रवार की सुबह अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के पास जंगल में गई थी। तभी अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई।

बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ी थी महिला

बारिश से बचने महिला जंगल में पेड़ के नीचे खड़ी थी। इस दौरान तेज गरज चमक भी शुरू हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही फूलवती और उसकी दो बकरियों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस को दी गई सूचना

बारिश रुकने के बाद जब अन्य ग्रामीणों ने महिला को मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना उन्होंने गांव के सरपंच पति विजय राठिया को दी। जिसके बाद विजय राठिया मौके पर पहुंचा और उसने थाना में मामले की जानकारी दी। जहां पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

12 दिनों में 3 की मौत

18 अगस्त को धरमजयगढ़ के दुर्गापुर में रहने वाली एक बालिका कपड़े लाने घर के बाहर निकली थी। तभी गाज की चपेट में आ गई थी। उसी दिन धरमजयगढ़ के लक्ष्मीपुर में भी घर के बाहर बैठी महिला की गाज गिरने से मौत हो गई। 12 दिनों के भीतर यह तीसरी मौत है।