जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में महिला वनरक्षक ने मांगे डेढ़ लाख, ग्रामीण ने कार्रवाई की मांग की…

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 27, 2024

बलरामपुर// बलरामपुर जिले में महिला वनरक्षक का रिश्वत लेते का वीडियो वायरल है। बताया जा रहा है कि जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में रकम की मांग की गई थी। मामले में ग्रामीण ने कलेक्टर, DFO और थाना प्रभारी राजपुर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक मामला राजपुर वन परिक्षेत्र के ओकरा बीट का है। अमदरी वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करते समय वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त किया था। वन अमले ने ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी, जिसके बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था।

लेनदेन का वीडियो हुआ वायरल।

लेनदेन का वीडियो हुआ वायरल।

लेनदेन का वीडियो किया वायरल

पैसों के लेन-देन के दौरान ग्रामीणों ने चुपके से वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। ग्राम अमदरी के विद्यासागर गुप्ता (47) ने शिकायत ने बताया कि कोरगी में वन भूमि 75 डिसमिल का पट्टा, 27 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ शासन से मिला है।

वन अमले ने जब्त किया ट्रैक्टर

शासन से प्राप्त वन भूमि पर खेती करने के लिए भूमि की जुताई करने गया था। भूमि जुताई करने के बाद अपने घर के पास स्थित अपनी पैतृक भूमि पर ट्रैक्टर लेकर खड़ा था। इस दौरान वन अमला पहुंचा और सरकारी जमीन पर वाहन खड़े करने का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया।

1 लाख 50 हजार की मांग की गई

ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में वनरक्षक सुनीता कुजुर ने 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर को राजसात कर उसे जेल भेजने की धमकी दी। ट्रैक्टर मालिक ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है। इसके बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

वायरल वीडियो पर वन अधिकारी बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई।

वायरल वीडियो पर वन अधिकारी बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई।

जांच के बाद निष्कर्ष निकाला जाएगा

मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी महाजन साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर SDO फॉरेस्ट जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया में मामला प्रायोजित नजर आ रहा है। जांच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जा सकता है।