Bride Dance Viral: ‘मुड़के ना देखो दिलबरो’ गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा डांस, पापा का रिएक्शन देख आंखें भर आएंगी…

Bride Dance Video: आजकल शादियों में दुल्हन का दूल्हे के लिए स्पेशल डांस करना बहुत कॉमन हो गया है। ऐसे में जब कोई लड़की अपने खास दिन पर मां-बाप के लिए परफॉर्म करती है, तो समा बंध जाता है। इसी तरह का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाप-बेटी का प्यार देख लोग भावुक हो गए हैं।

Bride Dancing For Father

Viral Video: शादी के लिए दुल्हन भले ही लाख उत्साहित हो, पर उसके मन में इस बात का दुख जरूर रहता है कि वो अपने घर को छोड़कर दूसरे के घर चली जाएगी। मां-बाप को भी ये गम खूब सताता है। इस एहसास की झलक साफ देखने को मिली एक वायरल वीडियो में। जिसमें दुल्हन की ओर से अपने पिता के लिए किया गया खूबसूरत डांस देखने को मिल रहा है। अपनी लाडली बेटी को स्पेशल डांस करता देख पिता काफी इमोशनल हो जाते हैं।

भावुक हो गए पिता!

इंस्टाग्राम अकाउंट shaadibts पर कुछ दिनों पहले ये वीडियो पोस्ट किया गया था, जो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन पिंक शिमरी लहंगा पहने ‘राजी’ फिल्म के गाने ‘मुड़ के ना देखो दिलबरो…’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही है। जैसे ही वह डांस करना शुरू करती है, उसके पिता इमोशनल हो जाते हैं। फिर वो उठकर स्टेज पर चढ़ते हैं और हाथ में माइक लेकर बेटी के लिए कुछ लाइन्स बोलते हैं। वो कहते हैं,’एक आंख में आंसू बनाकर रखूंगा तुझे, खुशी बनाकर रखूंगा तुझे दूसरी आंख में’।

वायरल हो रहा वीडियो

16 मार्च को इंस्टा पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही पब्लिक इसपर कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन भी दे रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘अपने आंसू नहीं रोक सका’। दूसरे ने कहा, ‘बेहद भावुक क्षण’। वहीं, तीसरे ने लिखा, ‘इंटरनेट पर आज की सबसे प्यारी चीज’। देखें कुछ और यूजर्स के रिएक्शन-

दिल छू लिया!

Insta Reaction

यहां देखिए वायरल वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/Cp2d-AItcqP/?utm_source=ig_web_copy_link