Shivangi Joshi ने शर्ट के बटन खोलकर हिला डाला इंटरनेट, एक्ट्रेस की बोल्डनेस पर लट्टू हुए फैंस…

Shivangi Joshi Photoshoot: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की लेटेस्ट तस्वीरों ने इटंरनेट पर तहलका मचा दिया। इन फोटोज में शिवांगी शर्ट के बटन खोलकर अपना शोल्डर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

शिवांगी ने शेयर की बोल्ड फोटोज
शिवांगी ने शेयर की बोल्ड फोटोजदरअसल, शिवांगी जोशी ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
शिवांगी ने शर्ट के बटन खोलकर दिए पोज
शिवांगी ने शर्ट के बटन खोलकर दिए पोजइन फोटोज में शिवांगी जोशी अपनी शर्ट के बटन खोलकर शोल्डर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की क्यूटनेस देखने लायक है।
सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज
सोशल मीडिया पर छाईं फोटोजशिवांगी जोशी की वो लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस भी इन फोटोज पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई शिवांगी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस ने कही यह बातें
फैंस ने कही यह बातेंशिवांगी जोशी की लेटेस्ट फोटोज पर फैंस ढेर सारे हार्ट और फायर के इमोजी भेज रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘ऐसे तो मैं मर जाऊंगी।’
ये रिश्ता... से हुईं मशहूर
ये रिश्ता… से हुईं मशहूरबता दें कि शिवांगी जोशी को टीवी की दुनिया में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलैरिटी मिली है। इस सीरियल में एक्ट्रेस ने नायरा का रोल निभाया, जो आज भी याद किया जाता है।
आखिरी बार बेकाबू में आईं नजर
आखिरी बार बेकाबू में आईं नजरशिवांगी को आखिरी बार सीरियल बेकाबू में देखा गया था। इस सीरियल में शिवांगी ने एक राजकुमारी की भूमिका निभाई।
अब एकता कपूर के शो में दिखेंगी शिवांगी
अब एकता कपूर के शो में दिखेंगी शिवांगीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शिवांगी जोशी एकता कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट के साथ जुड़ गई हैं। वह एकता के नए शो में लीड रोल निभाएंगी। 
शो का नाम नहीं आया सामने
शो का नाम नहीं आया सामनेएकता कपूर के इस शो का नाम अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन दावा है कि इस सीरियल में शिवांगी जोशी एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी। शिवांगी के लिए यह रोल काफी खास होगा।
कुशाल टंडन संग करेंगी रोमांस
कुशाल टंडन संग करेंगी रोमांसएकता कपूर के इस सीरियल में शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल लव स्टोरी पर आधारित होगा। शिवांगी और कुशाल की केमिस्ट्री फैंस देखेंगे।
दिशा परमार को किया रिप्लेस
दिशा परमार को किया रिप्लेसपहले दावा किया जा रहा था कि एकता कपूर के इस शो में दिशा परमार नजर आएंगी। लेकिन शिवांगी ने दिशा को रिप्लेस कर दिया है।