छत्तीसगढ़: दो बाइक की आमने सामने से भिड़ंत, 3 की मौत, महिला गंभीर रूप से जख्मी….
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 11, 2024
बिलासपुर// बिलासपुर जिले में शनिवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने भिंड़त हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका सिम्स मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मामला सीपत थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, अमलीपारा के रहने वाले रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी एक ही बाइक से मोपका से मजदूरी का काम कर लौट रहे थे। वहीं सीपत की ओर से आ रही एक और बाइक सवार दीपेश सूर्यवंशी आ रहा था।
घटना स्थल पर एक युवक की मौत
शाम करीब 7.30 बजे बाइक सवार मटियारी पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बाइक की टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के चलते सभी लोग सड़क से दूर फेंका गए। इसमें दूसरी बाइक में सवार 22 साल के दीपेश सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, पहली बाइक में सवार रामलाल सूर्यवंशी, महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना तत्काल 108 की टीम को दी गई। इसके बाद घायल रामलाल, सुशीला और अश्वनी कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स अस्पताल रेफर किया गया।
रेफर करने के दौरान 45 साल के रामलाल सूर्यवंशी की रास्ते में ही मौत हो गई। सिम्स के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अश्वनी ने भी सिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि महिला का इलाज चल रहा है।
रामलाल सूर्यवंशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतकों और घायलों के नाम और उम्र
- रामलाल सूर्यवंशी, 45 साल
- रामलाल का भतीजा अश्वनी सूर्यवंशी, 22 साल
- रामलाल की पत्नी सुशीला सूर्यवंशी (घायल)
- दीपेश सूर्यवंशी, 22 साल (दूसरी बाइक में सवार था)