मूसलाधार बारिश से घरों में घुसा पानी: SECL गेवरा खदान में मिट्टी में दबी मशीनें, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानियां..

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 9, 2024

कोरबा// कोरबा में मूसलाधार बारिश के बाद SECL गेवरा खदान में बाढ़ की स्थिति रही। खदान में खडी कई मशीनें पथरीली मिट्टी की बहाव में दब गई। KJSL कंपनी के यार्ड समेत क्षेत्र में तबाही का मंजर देखने को मिला। इसके अलावा नदी-नाले भी उफान पर हैं।

दरअसल, बीती रात से हो रही भारी बारिश से दादर नाला के साथ ही आस-पास का इलाका जल मग्न हो गया। दादर सड़क पानी में डूब गई, जिससे मार्ग के दोनों तरफ से आवाजाही बंद रही। वहीं परशुराम नगर के कई घरों में पानी घुस गया। वह अपने घरों में ही कैद रहे।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मूसलाधार बारिश के बाद SECL गेवरा खदान में बाढ़ की स्थिति रही।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मूसलाधार बारिश के बाद SECL गेवरा खदान में बाढ़ की स्थिति रही।

सड़क कटने से लोगों को परेशानी हो रही: मानिकपुर निवासी राजेश लहरी ने बताया कि ग्राम पंचायत ढोढातराई में तेज बारिश के कारण वॉल के बगल से पानी के तेज बहाव में सड़क कटती चली गई और बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। सड़क कटने से ढोढातराई ग्राम का अन्य आश्रित ग्राम जामपानी, छातापाठ, लबेद , सुपातराई आदि गांवों से संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियां हो रही हैं।

कोरबा में मूसलाधार बारिश के बाद SECL गेवरा खदान में बाढ़ की स्थिति रही। मशीन मिट्टी में दब गई हैं।

कोरबा में मूसलाधार बारिश के बाद SECL गेवरा खदान में बाढ़ की स्थिति रही। मशीन मिट्टी में दब गई हैं।