सीजी:: पुलिस से बचने मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक:

Last Updated on 4 months by City Hot News | Published: July 18, 2024

भिलाई// भिलाई के जवाहर नगर चंदन पारा में आईएसडीपी आवास निवासी एक युवक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए 100-150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसे नीचे उतारने के लिए क्राइम और वैशाली नगर की पुलिस पहुंची, लेकिन जब काफी मान मनौवल के बाद भी वो नीचे नहीं उतरा तो पुलिस वहां से वापस चली गई।

राहुल बंसोड़ उर्फ दद्दू से जब फोन पर बात की गई, तो उसने बताया कि डेढ़ साल पहले वो चोरी चमारी का काम करता था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके पिता, बहन और मां को बेइज्जत कर मारा। उसे भी काफी मारा गया। उसके बाद से उसने कसम खाई की वो चोरी का काम नहीं करेगा।

गुरुवार को क्राइम ब्रांच के कुछ सिपाही उसे पकड़ने उसके घर गए और घरवालों को धमकी दी। इसके बाद वो पकड़े जाने के डर से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसका कहना है वो तभी वहां से उतरेगा जब पुलिस उसे गलत अपराध में ना फंसाए।

100 से 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक।

100 से 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पुलिस के अधिकारी और क्राइम की टीम यहां आई थी। उन्होंने राहुल को काफी समझाया, लेकिन वो नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। सुबह से लेकर शाम तक जब वो नहीं उतरा तो पुलिस वहां से वापस चली गई।

राहुल नाम का वह युवक जो मोबाइल टावर पर चढ़ा है।

राहुल नाम का वह युवक जो मोबाइल टावर पर चढ़ा है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है कि उसके खिलाफ पहले से कई अपराध हैं। वैशाली नगर थाने की पुलिस उसे पकड़ने के लिए नहीं गई थी। क्राइम की टीम गई होगी तो नहीं पता। उन्हें सिर्फ यह जानकारी मिली थी कि वो मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वो वहां से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है।