बैंक कर्मचारियों ने एसईसीएल के सहायक प्रबंधक से की मारपीट..पत्नी से भी धक्का मुक्की..जांच में जुटी पुलिस..

Last Updated on 4 months by City Hot News | Published: July 18, 2024

बिलासपुर// बिलासपुर जिले के व्यापार विहार स्थित बैंक के कर्मचारियों ने एसईसीएल के सहायक प्रबंधक की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पर उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। घायल अधिकारी ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में जुटी है।

सरकंडा के राजकिशोर नगर में रहने वाले अमृत तिवारी एसईसीएल में सहायक प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि, 6 जुलाई की दोपहर वे अपनी पत्नी नेहा तिवारी को लेकर व्यापार विहार स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक आए थे। उन्होंने अपनी कार को बैंक आफ बड़ौदा के सामने पार्किंग में खड़ी कर दी।

इसके बाद अधिकारी अपनी पत्नी को लेकर बैंक के अंदर चले गए। काम निपटाने के बाद जब वे बाहर आए तो उनकी कार के सामने दूसरी कार खड़ी थी। इससे अधिकारी अपनी कार नहीं निकाल पा रहे थे। करीब 15 मिनट बाद कार का ड्राइवर वहां पर आया।

​​​​​​​

अधिकारी ने उसे अपनी कार के सामने खड़ी कार को हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर ड्राइवर ने एसईसीएल के अधिकारी से गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पति से मारपीट होते देख उनकी पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन्होंने महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की, जिससे महिला को चोटें आई है।

इस मारपीट से घायल अधिकारी ने पूछताछ की तो पता चला कि मारपीट करने एयू बैंक के ही कर्मचारी हैं। अधिकारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।