जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा में नेशनल लोक अदालत का न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी ने किया शुभारंभ..

कोरबा। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी के द्वारा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा में नेशनल लोक अदालत का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्री भादुड़ी ने दो मामलों के हितग्राहियों को क्षतिपूर्ति राशि का वितरण किया।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा में आयोजित नेशनल लोक अदालत में दो मामलों का सफलता पूर्वक निराकरण किया गया, जबकि तीन मामलों के हितग्राहियों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया।

इस दौरान न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी ने जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष रंजना दत्ता एवं सदस्य पंकज कुमार देवड़ा के द्वारा न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी का स्मृति चिन्ह एवं शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उच्च न्यायालय विजिलेंस के रजिस्ट्रार आलोक उपाध्याय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू, अपर जिला न्यायाधीश जयदीप गर्ग, ममता भोजवानी, जिला अधीवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव, सरिता पाण्डेय, मीनू त्रिवेदी, सुमन तिवारी, हारून सईद, जिला उपभोक्ता आयोग के कर्मचारीगण रामनारायण पटेल, मनीराम श्रीवास, संजय शर्मा, राजेश्वर इंगले, नूतन राजपूत सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, पक्षकारगण उपस्थित रहे।
