सड़क हादसे में तीन नाबालिग दोस्तों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल…स्कूल के बाद ट्रैक्टर मे घूमने निकले थे…लड़की को कट मारते हुए बैलेंस बिगड़ा…

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: February 5, 2025

धमतरी// छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सड़क हादसे में तीन नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है चारों ट्रैक्टर लेकर घूमने निकले थे तभी लड़की को कट मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया।

गुरु थाना क्षेत्र का मामला है। प्रीतम चंद्राकर ट्रैक्टर चला रहा था, बाकी तीनों सवार होकर कॉलेज परिसर के आसपास राउंड लगा रहे थे। हादसे में तीन बच्चे ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये है पूरी घटना

दरअसल, जिले के गुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चर्रा के NH-30 से लगा हुआ है। नेशनल हाईवे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के चौड़ा रोड पर एग्रीकल्चर कॉलेज है। जहां पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

चारों दोस्त ट्रैक्टर में गांव कॉलेज के पास नवोदय स्कूल की ओर घूमने निकले थे। प्रीतम चंद्राकर ट्रैक्टर चला रहा था बाकी तीनों दोस्त पीछे बैठे हुए थे। स्कूल से घूमने के बाद वापस कॉलेज की ओर आ रहे थे।

तभी एक लड़की को कट मारते हुए ट्रैक्टर का पिछला चक्का बरगद पेड़ के नीचे उतर गया और पलट गया। जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे में मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू, और अर्जुन यादव की मौत हुई है। सभी एक ही गांव के रहने वाले है।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने दबे हुए दोस्तों को खींचकर बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गई थी। ट्रैक्टर चलाने वाला प्रीतम घायल है। जिसका कुरुद अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बच्चे की मौत के बाद रोते परिजन

बच्चे की मौत के बाद रोते परिजन

स्कूल न जाकर घूमने निकल गए थे दोस्त

बताया जा रहा है कि मोंगरा गांव में रहने वाला प्रीतम चंद्राकर ट्रैक्टर लेकर आया था और कुछ दोस्त स्कूल न जाकर घूमने निकल गए। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

यातायात DSP मोनिका मरावी ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची यातायात की टीम ने इकट्ठा हुए भीड़ को रोड से हटाया और घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृतक दोस्तों को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।