3 बदमाशों ने युवक पर पहले लात-घूंसे चलाए, फिर लाठी और लोहे की रॉड से किया हमला, एक अन्य मामले में पिता और बेटे से मारपीट…

Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: July 8, 2024

जगदलपुर// जगदलपुर के संजय बाजार में तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की बेदम पिटाई कर दी। उस पर पहले लात-घूंसे चलाए, फिर लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। युवक के सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। पिटाई करने के बाद युवकों ने एक सड़क पर एक बाइक को आग के हवाले कर दिया।

इसी तरह बिलासपुर जिले में भी पिता और बेटे की बेरहमी से मारपीट का मामल सामने आया है। बाड़ी में बकरी छोड़ने के विवाद में पड़ोसी ने ड्राइवर की लाठी-रॉड से बेहरमी से पिटाई कर दी। पिता पर हमला करते देख बेटा बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उस पर भी डंडे से हमला कर दिया।

बदमाशों ने युवक को रॉड और लाठी से पीटा।

बदमाशों ने युवक को रॉड और लाठी से पीटा।

जगदलपुर का पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम संजय बाजार के पास तीन युवकों ने पहले एक युवक को घेर लिया था। इसके बाद उसे धमकाने लगे, फिर हाथापाई पर उतर आए। इनके बीच विवाद की क्या वजह थी अभी यह स्पष्ट नहीं है। करीब 10 से 15 मिनट तक इनके बीच बवाल चलता रहा।

कुछ देर पिटाई करने के बाद युवक को भारी पड़ता देख तीनों आरोपी फरार हो गए। जिस युवक को मारा गया उसके सिर समेत शरीर के अन्य जगह गंभीर चोटें आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि पीटने वाले और मार खाने वाला युवक सभी जगदलपुर के ही रहने वाले हैं। फिलहाल उनके नाम अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

वहीं युवक की पिटाई करने वाले तीनों युवक कुछ दूरी पर जाकर मंडी के पास एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। सड़क के बीच बाइक धू-धू कर जलने लगी। उस समय उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने जलती बाइक का वीडियो बना लिया। सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

  • कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले- बढ़ रही गुंडागर्दी

इस मामले को लेकर जगदलपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ और जगदलपुर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। पुलिसिंग कहां है? लोग चैन से जी नहीं पा रहे। चोरी की वारदातें बढ़ रही है। गुंडागर्दी बढ़ रही है। लोग परेशान हैं। अपराध रोकने पुलिस नाकाम है।

बिलासपुर का पूरा मामला

रतनपुर के खंडोबापारा निवासी मोहम्मद सिद्दीकी ट्रक डाइवर है। रविवार की रात करीब 10.30 बजे वो अपनी घर के पास ट्रक खड़ी कर नीचे उतरा। इस दौरान उसका बेटा एहसान खान भी था। उसी समय पड़ोसी बीना बेगम और उसका पति इम्तियाज अहमद भी आ गया।

दोनों पति-पत्नी गाली देते हुए कहने लगे कि तुम्हारे घर की बकरी रोज हमारे बाड़ी में घुस जाती है। ट्रक के पास खड़े मोहम्मद सिद्दीकी ने उन्हें गाली देने से मना किया, तब इम्तियाज अपने घर से डंडे लेकर आया और मोहम्मद सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

इस दौरान सड़क पर लेटाकर जानवरों की तरह उसकी पिटाई करने लगा। इस दौरान पिता पर हमला होता देख उसका बेटा एहसान खान बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उसने एहसान पर भी डंडे से हमला कर दिया। गंभीर चोट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।