ज्वेलरी दुकान का सब्बल से तोड़ा ताला: सोने के गहनों की तिजोरी में नही पड़ी नजर, 5 लाख के चांदी के गहने-बर्तन लेकर आरोपी फरार…

Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: July 4, 2024

राजधानी रायपुर के एक ज्वेलरी दुकान में चोरी हो गई है। चोरों ने सब्बल से ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। फिर वहां रखें करीब 5 लाख कीमत के चांदी के गहने और बर्तन लेकर फरार हो गए। इस दौरान चोरों की नजर सोने के गहनों से भरी तिजोरी पर नहीं पड़ी। जिससे चोरों ने उसे हाथ भी लगाया। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

ज्वेलरी दुकान के मालिक कमल बघेल ने बताया कि उनकी बोरियाखुर्द में प्रभुचंदा ज्वेलर्स नाम की दुकान है। बुधवार की शाम वो दुकान पर ताला लगाकर घर चले गए। गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है, वहां चोरी हो गई है। चोर दुकान के डिस्प्ले में रखे हुए करीब 5 लाख के चांदी के गहने-जेवरात और बर्तन लेकर फरार हो गए।

चोर दुकान के डिस्प्ले में रखे हुए चांदी के गहने-जेवरात और बर्तन लेकर फरार हो गए।

चोर दुकान के डिस्प्ले में रखे हुए चांदी के गहने-जेवरात और बर्तन लेकर फरार हो गए।

तिजोरी पर नहीं पड़ी नजर

बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर एक तिजोरी भी रखी थी। जिसमें सोने के गहने मौजूद थे। दुकानदार तिजोरी में सोने के गहने को अलग रखता था। वारदात के दौरान चोरों की नजर इस पर नहीं पड़ी। जिससे इसमें रखें चोरों के हाथ नही लग पाए।

टिकरापारा पुलिस को मिले सुबूत

इस घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस ने मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस को दुकान के भीतर फिंगरप्रिंट्स भी मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस पुराने चोरों का डाटा खंगाल रही है। इसके अलावा आसपास दुकानों में लगे CCTV कैमरों की मदद से चोरों की फुटेज देखी जा रही है।

चोरों ने दुकान के भीतर CCTV को तोड़ दिया।

चोरों ने दुकान के भीतर CCTV को तोड़ दिया।

चोरों ने तोड़े सभी कैमरे

सराफा कारोबारी ने दुकान में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे थे। जिन्हें चोरों ने हाथों डंडे के सहारे तोड़ दिया। इसके अलावा दुकान के भीतर मौजूद कैमरों को उन्होंने उखाड़ दिया। हालांकि सभी शातिर चोरों ने मुंह में कपड़ा बांधकर आये थे। जिससे उनकी पहचान न हो पाए।

पुलिस का दावा-चोरी के अपराध में आई कमी

रायपुर पुलिस के जारी डेटा के मुताबिक, फरवरी से जून 2024 में रायपुर जिले में चोरी और नकबजनी के करीब 170 मामले दर्ज हुए है। जो 2023 के इन पांच महीनों के मुकाबले 4 प्रतिशत कम है। हालांकि रायपुर में बीते एक हफ्ते में विधानसभा, राजेन्द्र नगर, आरंग जैसे अलग-अलग थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी में चोर अभी भी फरार है।