छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट: अब तक 212.6 मिलीमीटर बरसात; प्रदेश में 51.7MM बारिश और जरूरी…
Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: July 4, 2024
रायपुर// मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बिलासपुर में दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में देर-रात से गुरुवार सुबह तक बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां कम रहने के आसार हैं।
रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बिलासपुर में गुरुवार दोपहर तेज बारिश हुई।
कल बारिश के चलते बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की है। वहीं, अब तक प्रदेश के पांच जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक 225.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। जबकि 212.6 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के कुनकुरी में रिकॉर्ड की गई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं कुसमी में 40 मिलीमीटर, बीजापुर, बड़े बचेली, भैरमगढ़ और जगरगुंडा में 30, सुकमा, कटे कल्याण, कोरबा, बस्तानार, गीदम, दोरनापाल, नवागढ़ सारंगढ़, शिवरीनारायण, जगदलपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बसना में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
बिलासपुर में आज भी बारिश का अलर्ट
बिलासपुर जिले में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, जिससे लोग उमस से परेशान रहे। हालांकि रात में जमकर बारिश हुई। जिससे निचले इलाकों में फिर पानी भर गया और नाली का पानी गली-सड़कों पर आ गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बरसात होने की संभावना जताई है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को उमस के चलते तापमान बढ़कर 32 डिग्री पहुंच गया।
हालांकि, दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। बारिश की बूंदों से न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि जिले का मौसम भी सुहाना हो गया है। जिले में आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
जलभराव-बिजली की समस्या पर हाईकोर्ट सख्त
बिलासपुर में बारिश के चलते जलभराव की समस्या को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने नगरीय प्रशासन सचिव, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से पूछा है कि ड्रेनेज सिस्टम की खराबी दूर करने के लिए क्या किया गया है। इस पर शपथ पत्र के साथ कोर्ट ने जवाब मांगा।
सुनवाई के दौरान नगरीय प्रशासन सचिव ने बताया कि, सभी आयुक्तों और नपा, नगर पंचायत सीएमओ को निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बिलासपुर नगर निगम आयुक्त ने कहा कि, बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाकर और निरीक्षण कर निकासी सुधारी जा रही है। रिस्पॉन्स टीम किसी भी इलाके से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की पूरी व्यवस्था करेगी
छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में औसत से ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 जून से 3 जुलाई तक प्रदेश के पांच जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। बलोदा बाजार में 31%, बीजापुर में 24%, बिलासपुर में 22%, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 20% और सुकमा जिले में 22% औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं 10 जिलों में सामान्य और बाकी 18 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है।
मौसम विज्ञानी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 225.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन 173.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। यानी 1 जून से अब तक प्रदेश में 23% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन भारी बारिश- मौसम विभाग
राज्य के मौसम विज्ञानी डॉ एचपी चंद्रा के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून आठ जुलाई की सामान्य तिथि से छह दिन पहले यानी दो जुलाई को पूरे देश में पहुंच गया है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अच्छी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जबकि मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी का अनुमान है।