CG News: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: स्कूल से बाहर चली गई तीन साल की बच्ची, टीचर से लेकर स्टाफ तक बेसुध, परिजन भड़के…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 22, 2023

रायपुर// रायपुर में कृष्णा किड्स एकेडमी टाटीबंध के बाद अब केपीएस किड्स की सड्डू ब्रांच में बच्चों के साथ लापरवाही का मामला आया है। स्कूल के दौरान ही तीन साल की बच्ची स्कूल से बाहर निकल गई। बाहर कुछ लोगों ने बच्ची को देखा और वॉट्सएग्रुप के जरिये बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी। ग्रुप में बच्ची की फोटो देख माता-पिता घबरा गए, क्योंकि वह तो निश्चिंत थे कि उनकी बच्ची स्कूल में है। बच्ची को लेने के बाद भड़के हुए अभिभावक स्कूल पहुंचे और इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए स्कूल प्रबंधन को खूब खरीखोटी सुनाई।

KPS के इस स्कूल से बच्ची बाहर चली गई।

KPS के इस स्कूल से बच्ची बाहर चली गई।

साइंस सेंटर के पीछे स्थित कैपिटल होम्स कॉलोनी में केपीएस किड्स का संचालन किया जाता है। गुरुवार को स्कूल में अर्थ डे मनाया जा रहा था। यूनिफॉर्म की जगह ग्रीन ड्रेस पहनकर आए बच्चों को स्कूल के पीछे ही खाली जगह में प्लांटेशन करना था। कुछ बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान करीब तीन साल की एक बच्ची स्कूल से निकलकर बाहर चली गई। बहुत देर तक शिक्षकों को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। बच्ची टहलते हुए कॉलोनी में दूर तक निकल गई। बच्ची को अकेले देख सोसाइटी के एक गार्ड ने सजगता दिखाई और उससे नाम-पता पूछा। बच्ची कुछ बता नहीं पा रही थी तो गार्ड ने कॉलोनी की महिला से सोसाइटी के वॉट्सएग्रुप में बच्ची की फोटो के साथ मैसेज पोस्ट करवाया। इसके बाद उसके घरवालों को जानकारी हुई।

अंदर क्लास रूम का हाल।

अंदर क्लास रूम का हाल।

सेल्स ऑफिस के एक हिस्से में चल रहा स्कूल
इसी सत्र से शुरू हुए केपीएस किड्स स्कूल में नाममात्र की सुविधाएं हैं। कॉलोनी के सेल्स ऑफिस के एक हिस्से में स्कूल संचालित किया जा रहा है। इसी ऑफिस में फ्लैट्स के डेमो के तौर पर बनाए गए छोटे-छोटे कमरों में क्लासेस का संचालन किया जाता है। स्कूल का कोई अपना भवन क्यों नहीं है ? इस सवाल पर प्रबंधन का कहना है कि परिसर में ही स्कूल के लिए जमीन ली गई है, जल्द इस पर काम शुरू किया जाएगा।

स्कूल में कैमरे न होने की बात सामने आई है।

स्कूल में कैमरे न होने की बात सामने आई है।

ना बाउंड्री-फाटक, ना गार्ड, सीसीटीवी भी नहीं
अभी जहां किड्स स्कूल है, वहां किसी तरह की बाउंड्री नहीं है। इससे बच्चे आराम से निकल सकते हैं। बच्चों को खेलने के लिए भी सेल्स ऑफिस से सटे गार्डन में भेजा जाता है। वहां देखरेख के लिए गार्ड की तैनाती भी नहीं है। स्कूल प्रबंधन ने अब तक सीसीटीवी लगवाना भी जरूरी नहीं समझा है। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से एटीएम, बैंक, अस्पताल, स्कूल, शॉपिंग मॉल, कॉलोनी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य है।

क्या अनहोनी का इंतजार कर रहा स्कूल प्रबंधन !
बच्ची के स्कूल से निकलने के घटनाक्रम से नाराज दूसरे अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को स्कूल में ऐसी लापरवाही आपत्तिजनक है। कॉलोनी परिसर काफी बड़ा है, फ्लैट्स के साथ कई घरों का निर्माण भी चल रहा है, ऐसे में अक्सर भारी गाड़ियाें का आना-जाना लगा रहता है। सैकड़ों बाहरी लोग भी आते-जाते रहते हैं। इस तरह से बच्चों का स्कूल से बाहर निकल जाना कितना सुरक्षित है ? ऐसी व्यवस्था हर बच्चे की सुरक्षा पर सवाल है।

आश्चर्य है कि टीचर्स को पता ही नहीं चला
इस बारे में बच्ची के माता-पिता शिखा और विकास जैन ने कहा कि स्कूल प्रबंधन का रवैया नॉन-प्रोफेशनल है। आए दिन बच्ची का सामान गुम होता था, जिसे वह अनदेखा कर रहे थे। आज बच्ची स्कूल से बाहर निकल गई थी, आश्चर्य है कि टीचर्स को इसका पता भी नहीं चला। इससे स्कूल को सबक लेना चाहिए नहीं तो और बड़ी घटना भी हो सकती थी।

बस से गिरी बच्ची, ये बस भी केपीएस सकूल की थी।

बस से गिरी बच्ची, ये बस भी केपीएस सकूल की थी।