कोतवाली व कालोनी का विकास के लिए पार्षद ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन…

Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: June 22, 2024

कोरबा।कोरबा शहर के हृदयस्थल में जर्जर हो चुके सिटी कोतवाली का निर्माण और विकास कराये जाने संबंधी वार्ड क्र.11 नई बस्ती के पार्षद दिनेश सोनी ने 21 जून योग दिवस पर कोरबा प्रवास पर आये उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा है। दिनेश सोनी ने अरुण साव को बताया कि वार्ड -11 में वर्षों पुराना सिटी कोतवाली कार्यालय व कालोनी स्थित है। आवासीय कालोनी काफी जर्जर हो चुकी है और उक्त अनुपयोगी हो चुके कालोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने पर भी अधिकारी व कर्मचारी मजबूरी में निवास कर रहे हैं। दिनेश सोनी ने प्रभारी मंत्री से आग्रह किया कि अनुपयोगी हो चुके कालोनी को अवलोकन/निरीक्षण कर पुन:निर्माण एवं विकास कराये जाने हेतु उचित पहल की जाए। श्री सोनी ने बताया कि इससे पहले भी वे लगातार कई मौकों पर शासन-प्रशासन का ध्यान इस विषय पर आकृष्ट कराते रहे हैं। सिटी कोतवाली परिसर में काफी विशाल भूमि स्थित है जिसका वर्तमान विकास के दौर में सदुपयोग किया जाना आवश्यक है। यहां बेहतर कालोनी और अन्य विकास कार्य कराये जाने के साथ-साथ संसाधनों का सुदृढ़ीकरण कराने की आवश्यकता बनी हुई है।