रायपुर : स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए दैनिक जीवन में शामिल करें योग: सांसद श्री चिंतामणि महाराज
Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: June 21, 2024
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरगुजा जिला में सामूहिक रूप से किया गया योगाभ्यास
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरगुजा लोकसभा सांसद श्री चिण्तामणि महाराज जिला मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक योगाभ्यास किया। जिले में विकासखंड मुख्यालयों सहित अनेक स्थानों पर उत्साह के साथ योगाभ्यास किया गया।
इस मौके पर सांसद श्री चिन्तामणि महाराज ने कहा कि योग भारत देश का प्राचीन सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा है, हमारे ऋषि मुनियों ने योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन का मार्ग बताया है। आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व योग के महत्व को समझा और प्राचीन योग कला की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से योगाभ्यास करने की अपील की।
इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, एसपी श्री योगेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को पद्मासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, हलासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, धनुरासन, मकरासन, नौकासन, पवन मुक्तासन, भुजंगासन, शवासन, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास करवाया। इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि योगाभ्यास कराया गया।