ट्रक ने छात्रा को रौंदा, एक की मौत, 2 घायल: ट्यूशन से लौट रहीं थी 3 सहेलियां, परिजनों ने किया चक्काजाम

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: June 8, 2024

दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंजोरा में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं 2 अन्य छात्राएं घायल हैं। सूचना पर अंजोरा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मृत छात्रा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम भी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना अंजोरा थाना स्थित थनोद मोड के पास की है। ग्राम चंगोरी निवासी ओजस्वी पारकर (13) अपने ग्राम आठवीं की कक्षा में पढ़ाई करती थी। वह अपने घर से ट्यूशन के लिए अंजोरा गई थी। शनिवार की सुबह ट्यूशन के बाद अपने घर चंगोरी जा रही थी। साथ में 2 सहेलियां भी थीं।

2 सहेलियां ठोकर लगने से दूर जाकर गिरीं

बताया जा रहा है कि तीनों अपनी-अपनी साइकिल से जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से भूसा लोड ट्रक ने छात्रा ओजस्वी को अपनी चपेट में ले लिया। वह साइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गई। वहीं उसकी 2 सहेलियां ठोकर लगने से दूर जाकर गिरीं। उन्हें भी चोटें आई है।

मृत छात्रा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम भी कर दिया है।

मृत छात्रा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम भी कर दिया है।

गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने किया चक्काजाम

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ ट्रक के सामने धरने पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है। उनकी मांग है कि आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।

ओजस्वी के पिता ड्राइवर हैं, सबसे छोटी बेटी थी

घटना में मृत ओजस्वी पारकर के पिता भोजेंद्र पारकर ने बताया कि वह भी ड्राइवर है। ओजस्वी के2 भाई बहन हैं। फिलहाल ट्रक के नीचे रखी डेड बॉडी को नहीं उठाया है। भोजेन्द्र पारकर ने बताया कि ट्रक का मालिक या कोई जिम्मेदार आएगा, तभी हम शव को वहां से उठाएंगे।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।