अनुपस्थित डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी: कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा; मरीजों से पूछे हालचाल…
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 24, 2024
कोरिया// कोरिया जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने गुरुवार को जिले के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर लंगेह ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समय पर मरीजों के जांच, इलाज सुनिश्चित हो इसके लिए विशेष पहल करें।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर विनय लंगेह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनहत तथा रामगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों के हालचाल भी पूछे। साथ ही मौजूद स्टॉफ से दवाई, जांच उपकरण और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली।
तीन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. विनीत दुबे, डॉ. तपन चंद्रवंशी और डॉ. आरपी सिंह ड्यूटी के समय अस्पताल में अनुपस्थित पाए जाने पर जिला सीएमएचओ को इन 3 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विनय लंगेह लगातार अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर रहे हैं ताकि मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी तरह से परेशानी न हो।