राधिका का खुलासा: बताया कोरबा के रिसॉर्ट में अनुचित ढंग से क्या हुआ, सुशील आंनद के नोटिस के जवाब में कई हैरान करने वाले दावे…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 21, 2024

रायपुर// कांग्रेस से भाजपा में जा चुकीं राधिका खेड़ा ने नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने कई तथ्यों के खुलासे किए हैं। कोरबा के रिसॉर्ट में क्या हुआ उनके साथ ये भी नोटिस के जवाब में लिखा गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ कांंग्रेस के नेता सुशील आनंद आपसी विवाद के बाद राधिका ने सुशील पर कई आरोप लगाए, विवाद बढ़ा तो सुशील ने मानहानि को नोटिस भेजा था इसी का अब राधिका ने जवाब दिया है, उन्होंने सुशील के दावों को गलत बताकर तीन दिन में माफी मांगने को कह दिया है।

राधिका खेड़ा के वकील हरिंदर सिंह की ओर से भेजे गए जवाब में बताया गया है कि राधिका खेड़ा को 1 फरवरी 2024 के दिन जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही थी, तब कोरबा, के जश्न रिसॉर्ट में रात में सुशील आनंद शुक्ला और धनंजय सिंह ठाकुर ने राधिका को कई बार अनुचित तरीके से शराब की पेशकश की थी। सुशील ने राधिका के इन्हीं दावों की वजह से लीगल नोटिस भेजा था, इसे राधिका की ओर से सही तथ्य बताते हुए मानहानि लीगल नोटिस को अनुचित बताया गया है।

दरवाजा पीटा गया
राधिका के वकील हरिंदर की ओर से कहा गया है कि मेरे मुवक्किल के साथ दुर्व्यवहार करना जारी रखा, शराब के नशे में कुछ लोगों के साथ मेरे मुवक्किल के कमरे का दरवाजा पीटा जा रहा था, जिससे मेरे मुवक्किल को अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही थी। मेरे मुवक्किल को गंदी और अश्लील भाषा में गाली दी गई।

वकील की ओर से ये भी कहा गया है कि घटना के अगले ही दिन यानी संबंधित राजनीतिक दलों के नेताओं को इसकी सूचना दी थी। हालाँकि, उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और मामला अभी भी अनसुलझा है। कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण, मेरे मुवक्किल को ऐसे राजनीतिक दल के साथ सभी संबंध तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जिस दिन विवाद हुआ उस दिन कुछ ऐसे थे हालात।

जिस दिन विवाद हुआ उस दिन कुछ ऐसे थे हालात।

जानिए क्या हुआ राजीव भवन में…
अप्रेल के महीने में रायपुर में राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बदसलूकी की तो, इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। विवाद रुका नहीं और खेड़ा दफ्तर छोड़कर जाने को मजबूर हुईं। राधिका खेड़ा वीडियो में यह कहती हुई भी दिख रही हैं कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हैं। बाद में ये जानकारी सामने आई कि मीडिया में बाइट देने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और राधिक के बीच कई बार बहस हो चुकी थी। इसी बहस ने बड़े कांड का रूप ले लिया। अब प्रदेश कांग्रेस के नेता और राधिका खेड़ा के बीच जुबानी जंग और लीगल नोटिस का लेन-देन जारी है।