कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत: अचानक बिगड़ी थी तबीयत, 4 दिन पहले जगदलपुर जेल से किया गया था शिफ्ट…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 16, 2024

कोरबा / कोरबा जिले में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। धोखाधड़ी मामले में जगदलपुर जेल में बंद था, जिसे चार दिन पहले ही कोरबा जेल शिफ्ट किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, मूलतः कोलकाता निवासी विचारधीन कैदी अबीर कुंडू (57) लंबे समय से बीमार चल रहा था। कोरबा लाने के बाद भी उसका इलाज जारी था। बताया जा रहा है कि, बीपी और हार्ट का इलाज चल रहा था।

जेल में अचानक बिगड़ी तबीयत

इसी बीच गुरुवार को अचानक शाम 5 बजे जेल में तबीयत बिगड़ गई। तत्काल आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

ठगी के कई मामले चल रहे थे

अबीर कुंडू चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर था। ठगी के कई आरोप लगे हैं। जगदलपुर में मामला चल रहा था, जहां प्रकरण खत्म होने के बाद कोरबा जेल में शिफ्ट किया गया। बालको थाने में 2015 में इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज है।