छत्तीसगढ़ में 3 हादसे…मां-बेटे सहित 6 की मौत, 9 घायल: तेज रफ्तार कार घर में घुसी; भिलाई-मनेंद्रगढ़ में भिड़ीं बाइकें…
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 15, 2024
सूरजपुर/मनेंद्रगढ़/भिलाई//छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हैं। हादसा सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ और भिलाई में हुआ। सूरजपुर में ड्राइवर और महिला की मौत हुई, वहीं भिलाई में मां-बेटे की जान चल गई। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में 2 बाइक की टक्कर से 2 युवकों की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
पहला हादसा- सूरजपुर में 2 मौतें
सूरजपुर में मंगलवार रात 8 तेज रफ्तार कार रिंग रोड किनारे स्थित घर में जा घुसी। हादसे में घर के बाहर खाट पर बैठी 42 साल की महिला और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं महिला के साथ बैठे दो बच्चे और कार सवार 4 युवक घायल हो गए हैं। हादसा नमदगिरी इलाके में परशुराम मंदिर के पास हुआ।
एक बच्चे की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिस महिला की मौत हुई है, उसके बच्चे की हालत गंभीर बताई बनी हुई है। बाकी लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।
कार चालक की भी मौके पर मौत।
अंबिकापुर के हैं कार सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी। कार को ड्राइवर काबू नहीं कर सका और बेकाबू कार सड़क से उतर कर घर में घुस गई। खाट पर महिला के साथ 2 बच्चे भी बैठे थे, जिन्हें टक्कर मार कर कार पलट गई। हालांकि कार सवारों को ज्यादा चोट नहीं आई है। कार सवार अंबिकापुर के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरा हादसा- भिलाई में 2 मौत
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सरकारी स्कूल के सामने एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति बुरी तरह घायल हो गया। पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदिनी खुंदनी का है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई के कुरुद गांव निवासी मोहन यादव (38 साल) अपनी पत्नी उर्मिला यादव (33 साल) और 10 वर्षीय बेटे बयांस के साथ बाइक से नंदिनी खुंदनी अपनी बहन के घर गया था। वहां बहनोई छबिलाल यादव और बहन बिमला के पास पूरा दिन बिताने के बाद वो लोग बाइक से रात को 8 बजे भिलाई के लिए निकले थे।
दुर्ग जिले में सरकारी स्कूल के सामने एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई।
पत्नी और बच्चा दूर सड़क पर जा गिरे
मोहन जैसे ही नंदिनी खुंदनी शासकीय स्कूल के पास पहुंचा कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। टक्कर इतनी तेज थी की पत्नी और बच्चा दूर सड़क पर जा गिरे। सिर में गहरी चोट आने और अधिक खून बहने से चली गई। घायल मोहन यादव मदद के लिए गुहार लगाता रहा।
डॉक्टर्स ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया
आसपास मौजूद लोगों ने नंदिनी पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया गया और मोहन लाल का उपचार जारी है।
भिलाई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बेटे की मौत हो गई।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने दोनों शवों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मॉर्चुरी में भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
तीसरा हादसा- मनेंद्रगढ़ में 2 मौत
मनेंद्रगढ़ कलेक्टोरेट के पास बुधवार सुबह नेशनल हाइवे-43 पर दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाइवे 43 पर सुबह करीब 8.00 बजे बाइक क्रमांक सीजी 16 सीएस 0770 में सवार युवकों की सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। सिर में आई गंभीर चोटों के कारण दोनों बाइक चालक युवकों की मौके पर मौत हो गई।
मनेंद्रगढ़ कलेक्टोरेट के पास बुधवार सुबह नेशनल हाइवे-43 पर दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों की मौत।
तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
बताया गया है कि एक बाइक में सवार मनेंद्रगढ़ निवासी अजीत केरकेट्टा अपने दो साथियों को बस स्टैंड छोड़ने के लिए जा रहा था। उसके बाइक की टक्कर सिरौली से मनेंद्रगढ़ आ रहे दिनेश सिंह की बाइक से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी। अजीत केरकेट्टा के साथ बाइक में बैठे दोनों सवार सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
हादसे में बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा युवक।
जहां हादसा हुआ, वहां खतरनाक मोड़ है। साथ ही पुलिया बनी हुई है। यहां निर्माण के दौरान सड़क को समतल भी नहीं किया गया है। तेज रफ्तार बाइक गति नियंत्रित नहीं कर सके और हादसा हो गया। घटना की सूचना पर मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एवं पंचनामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।