चाकू पकड़कर युवक ने दी खुलेआम धमकी : गालियां देते सोशल मीडिया में किया पोस्ट, लिखा- न कोई आया, न कोई आएगा…

रायपुर// राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया में धमकी भरे वीडियो डालने का सिलसिला चल पड़ा है। बेखौफ होकर बदमाश चाकू लहराते वीडियो अपलोड कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें 2 युवक दिख रहे हैं जिसमें एक युवक ने पहले धमकी भरे अंदाज में कुछ लाइने बोली। फिर दूसरे युवक ने अपने हाथ में रखे चाकू को कैमरे की ओर दिखाते हुए अश्लील गालियां दी और वीडियो बनवाया।

वायरल वीडियो में युवक लोगों को खुलेआम धमकी भी दे रहे हैं। - Dainik Bhaskar

वायरल वीडियो में युवक लोगों को खुलेआम धमकी भी दे रहे हैं।

इसी तरह एक और वीडियो किसी कार्यक्रम का सामने आया। इसमें एक युवक भीड़ के बीच में बड़ा सा चाकू लहराते हुए डांस कर रहा है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया से सामने आया।

ये वायरल वीडियो किंग ऑफ लक्की और सागर 09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड हुआ है।

ये वायरल वीडियो किंग ऑफ लक्की और सागर 09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड हुआ है।

कैप्शन में लिखा- न कोई आया, न कोई आएगा

ये वायरल वीडियो किंग ऑफ लक्की और सागर 09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड हुआ है। जिसमें दो युवक टोपी पहने खड़े हुए हैं। इस वायरल वीडियो के कैप्शन में दो-तीन लाइनें भी लिखी हुई है। जिसमें उन्होंने लिखा कि न कोई आया था न कोई आएगा। भाई का शहर है यहां सामान से ही बात कराया जाएगा। इसके बाद उन्होंने धमकी भरे लहजे में कुछ और लाइनें भी लिखी है। इस वीडियो को अबतक कई लोगों ने देखा है।

चाकू के साथ फोटो भी अपलोड किए

वीडियो के साथ ही कई फोटो भी ऐसे हैं जिसमें युवक ने चाकू पकड़ा हुआ है। इन फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड भी किया गया है, जिससे की लोग इसे देखकर लाइक करें। इसके अलावा सोशल मीडिया में कई और ऐसे अकाउंट है। जिसमें युवक गैरकानूनी एक्टिविटी करते हुए फोटो वीडियो अपलोड कर रहे हैं।

भीड़ में चाकू लहराते हुए युवक ने डांस किया और इसे सोशल मीडिया में अपलोड भी किया।

भीड़ में चाकू लहराते हुए युवक ने डांस किया और इसे सोशल मीडिया में अपलोड भी किया।

तेज रफ्तार बाइक में भी स्टंटबाजी

सोशल मीडिया में इसी तरह कई अकाउंट में स्टंटबाजी के भी विडियो अपलोड हो रहे हैं। युवक तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए जानलेवा स्टंट करते हैं और फिर इसे अपलोड करते हैं। हालांकि रायपुर पुलिस का दावा है कि ऐसे स्टंटबाजों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन चालान कार्रवाई से ये स्टंटबाजी थम नहीं रही है।