IPL 2023: फैन ने विराट कोहली की बेटी वामिका को डेट पर ले जाने की बात कही! हुआ बवाल, जानें पूरा मामला…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 20, 2023
दरअसल, एक नन्हा फैन स्टेडियम में वामिका को डेट पर ले जाने का पोस्टर लेकर पहुंचा था। इस पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है।
एक पोस्टर पर जमकर विवाद हो रहा है – फोटो : IPL/BCCI
बेंगलुरु // आईपीएल 2023 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक एक के बाद एक कई दिलचस्प मुकाबले खेले गए हैं। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें रनों और छक्कों की बारिश हुई। स्टेडियम में फैंस भी एंजॉय करने के लिए तरह-तरह के पोस्टर्स और प्लेकार्ड लेकर पहुंचते हैं, इस पर तरह-तरह के मैसेज लिखे होते हैं। हालांकि, आरसीबी बनाम चेन्नई मैच में एक पोस्टर पर जमकर विवाद हो रहा है। दरअसल, एक नन्हा फैन स्टेडियम में वामिका को डेट पर ले जाने का पोस्टर लेकर पहुंचा था। इस पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है।
नन्हा फैन जो पोस्टर पकड़ा हुआ था, उस पर लिखा था- हाय विराट अंकल! क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं? अब इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए हैं। कुछ फैंस इसे बच्चे का क्यूट मैसज और तरीका बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस पर जमकर बवाल काट रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस पर उस बच्चे के माता-पिता को कोस रहे हैं और खराब पैरेंटिंग का उदाहरण बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- इससे कुछ लोगों को दो मिनट का अटेंशन मिल जाए, लेकिन यह बहुत गलत है। यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है। गलत परवरिश। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे इसमें जरा भी क्यूटनेस नहीं लगी। मुझे इस बच्चे के माता-पिता पर तरह आ रहा है। यह अच्छी परवरिश नहीं है। इस बच्चे को पता नहीं है कि उसके माता-पिता ने उसके हाथ में कैसा पोस्टर पकड़ा दिया है। इस तरह के माता-पिता के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए। पूजा त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा- अगर मैं वामिका की गार्जियन होती तो मैं काफी गुस्सा होती।
मैच में क्या हुआ?
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 45 गेंदों में 83 रन और शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। बैंगलोर की टीम इसके जवाब में 218 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। हालांकि, यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।