शासकीय पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली मतदान की शपथ…

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 26, 2024

कोरबा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, पुरूष, महिलाओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रैली, दीवारों पर नारा लेखन तथा स्कूलों छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शासकीय ईवीपीजी कॉलेज कोरबा में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर साधना खरे ने छात्र छात्राओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई।


विगत दिवस आकांक्षी विकासखण्ड कोरबा में लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्राम पंचायत गोढ़ी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत महिला-पुरूषों को सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सिमकेंदा के आश्रित ग्राम तितरडांड में शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के महिला-पुरूषों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई।