पुल से टकराई तेज रफ्तार कार, व्यवसायी की मौत: हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार, अंबिकापुर के शंकरघाट मोड़ के पास एक्सीडेंट…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 15, 2024
सरगुजा// अंबिकापुर में नेशनल हाईवे- 343 पर शंकरघाट मोड़ के पास रविवार रात तेज रफ्तार कार पुल की साइड वॉल से टकरा गई। हादसे में बरियों निवासी व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने हादसे में साजिश की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी आशंका को खारिज कर दिया है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बरियों निवासी व्यवसायी मणिदीप जायसवाल रविवार को अपनी कार से बिजनेस के सिलसिले में अंबिकापुर आए थे। अपना काम निपटाकर वे रविवार रात करीब 12.30 बजे कार नंबर सीजी 15 DW 2151 में सवार होकर बरियों वापस लौट रहे थे। शंकरघाट मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के साइड वॉल से टकरा गई।
हादसे में बरियों निवासी व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मौत, परिजन करते रहे फोन
कार के टकराने के बाद गाड़ी के एयरबैग भी खुले, लेकिन फिर भी गंभीर चोट लगने के कारण कारोबारी की मौके पर मौत हो गई। रातभर उसका शव कार में ही पड़ा रहा। परिजन पूरी रात व्यवसायी के मोबाइल पर फोन कर परेशान रहे।
पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने दी सूचना
देर रात पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। मणिदीप जायसवाल की बरियों में किराना दुकान और भिलाई में क्रशर प्लांट संचालित है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि कार को ड्राइवर चला रहा था, जो घटना के बाद से फरार है। परिजनों ने हादसे में साजिश की आशंका जताई थी। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने कहा कि जांच प्रारंभिक स्तर पर है। मामला एक्सीडेंट का ही लग रहा है।