कार से 1 लाख 63 हजार कैश बरामद: रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे युवक, थैले के अंदर छुपाए रुपए…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 1, 2024

कोंडागांव// कोंडागांव जिले के केशकाल के दादरगढ़ स्थित चेकपोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 63 हजार 500 रुपए जब्त किए गए हैं। कार में बैठे युवकों से पूछताछ करने पर वह रुपयों के संबंध में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। एफएसटी की टीम ने उक्त राशि को जब्त कर आगे की कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात टोयोटा हाइराइडर कार क्रमांक सीजी 06 जिएक्स 9363 रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। कार में 2 युवक मोहित जैन निवासी महासमुंद और मनीष जैन निवासी रायपुर सवार थे। एसडीएम, थाना प्रभारी समेत अन्य स्टाफ द्वारा ​​​​​​केशकाल के दादरगढ़ चेकपोस्ट में कार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक थैले से कैश 1,63,500 रुपए बरामद हुई।

लोकसभा चुनाव के तहत कार्रवाई

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान तेज हो गया है। इसके तहत केशकाल के दादरगढ़ स्थित चेकपोस्ट में भी 24 घंटे नेशनल हाइवे में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। रविवार रात भी चेकिंग कार्रवाई चल रही थी, जहां एसडीएम अंकित चौहान और थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय भी मौके पर मौजूद थे।